Covid-19: कोविड ने फिर पकड़ी रफ्तार, मुंबई में आए 2000 से अधिक मामले, दिल्ली में भी 1500 के पार
Mumbai Corona Cases: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4004 नए मामले दर्ज किए गए सामने आए हैं. जिसमें से 2,087 मामले मुंबई के थे.
Mumbai Corona Cases: मुंबई में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 2,087 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की मृत्यु हुई हैं. संक्रमित (2,087 ) पाए गए कुल मरीजों में 95 प्रतिशत यानी 1,992 मरीज़ो में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मुंबई शहर में इस वक्त कुल 24,825 बेड उपलब्ध है. जिसमें से वर्तमान में 652 बेड इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. रिपोर्ट की माने तो बीएमसी के तरफ से आज कुल 15, 026 लोगो की कोरोना जांच की गई है. मुंबई में इस समय कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में 4004 नए मामले दर्ज
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 4004 नए मामले दर्ज किए गए सामने आए हैं. जिसमें से 2,087 मामले मुंबई के थे. वहीं रिपोर्ट की माने तो सूबे में पिछले 7 दिन में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां शनिवार को 3883 मरीज मिले थे, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी.
राजधानी में 1530 नए मामले
वहीं राजधानी की बात करें तो यहां भी हर बीतते दिन के साथ ही कोरोना के मामले में बढ़त देखी जा रही है. यहां लगातार पांचवे दिन एक हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 1530 मामले समाने आए हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है. फिलहाल दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.41% है. यहां कल यानी शनिवार 18 जून को कोरोना के 1,534 मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1,797 मामले दर्ज किए गए थे। शनिवार को लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: