कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर भारत पर बहुत भारी पड़ रही है. संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों ने देश समेत दुनिया को भी चिंता में डाल दिया है. पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शनिवार को भारत में कोविड-19 संकट के प्रसार को 'मार्मिक' बताया. उसने विश्व समुदाय से आगे आने और भारत को संकट से बाहर निकालने की अपील भी की.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ग्रेटा थनबर्ग 'मार्मिक'
ग्रेटा ने ट्वीट किया, "भारत में हाल के घटनाक्रमों को देखकर दुखी हूं. विश्व समुदाय को जरूर आगे आना चाहिए और फौरन जरूरी मदद मुहैया कराएं." अपने ट्वीट के साथ ग्रेटा ने भारत के स्वास्थ्य संकट की एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है. रिपोर्ट में रोजाना 3 लाख संक्रमण के मामलों को दर्ज किया गया है.
विश्व समुदाय को संकट की घड़ी में आगे आने का आह्वान
करीब एक सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अस्पताल कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की घोर कमी का सामना कर रहे हैं. भारत में कोविड-19 के मामले विस्फोटक होने के साथ, अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की गंभीर किल्लत ने जिंदगी बचाने के प्रयासों को भी पंगु बना दिया है. इस बीच, शनिवार को सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन, मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन और संबंधित उपकरणों के आयात पर लगनेवाले सीमा शुल्क में छूट देने का एलान किया.
देश भर में बढ़ते संक्रमण के बीच घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और सस्ता बनाने पर भी सरकार का जोर है. शीमा शुल्क में छूट का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3 तीन लाख 49 हजार 691 कोरोना संक्रमण के नए मामले उजागर हुए. इससे पहले शुक्रवार को देश में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामलों की पहचान हुई थी.
Coronavirus Mutations: कोविड-19 के लक्षण विभिन्न स्ट्रेन में कैसे अलग होते हैं? जानिए सब कुछ