दिल्ली: देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है. बीते सप्ताह कोविड से संबंधित मौतों में सबसे ज्यादा साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले के सप्ताह के मुकाबले पिछले सात दिनों में मौतों में 45 फीसदी की कमी आई है. बीते सप्ताह के दौरान (14-20 जून) दर्ज की गई मौतों का आंकड़ा पिछले नौ हफ्तों में पहली बार 14,000 से नीचे आया और औसतन एक दिन में 2,000 से भी कम मौतें हुईं.
देश में 14 से 20 जून के दौरान 13,886 लोगों की मौत हुई, जो पिछले सप्ताह में हुई 25,058 मौतों से काफी कम हैं. दैनिक मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है, वीकली टोटल में तेजी से गिरावट "बैकलॉग" मौतों में कमी के कारण आई. पहले के सप्ताह में 11,875 मौतों के मुकाबले बीते सप्ताह (14-20 जून) 5,151 मौतों को टोटल में जोड़ा गया. बैकलॉग मौतें वे होती हैं जिन्हें अथॉरिटीज ने देर से रिपोर्टिंग, निरीक्षण या दूसरे कारणों से काफी समय के अंतराल के बाद स्वीकार किया होता है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक पुरानी मौतों के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. मई के पहले सप्ताह से अब तक दर्ज कुल 27,600 बैकलॉग डेथ में से 22,875 मौतें महाराष्ट्र में सामने आई हैं.
कोरोना से देश में कुल 3.86 लाख से ज्यादा मौतें
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार तक कोरोना से देश में कुल 3 लाख 86 हजार 713 मौतें हो चुकी हैं. मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 58,419 नए कोरोना केस आए और 1576 संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले 30 मार्च को 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी और रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें
आज से देशभर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन
UP: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व लेगा सीएम पर फैसला