नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 71 लाख के पार हो चुकी है. अब तक कुल 71 लाख 75 हजार 880 लोग संक्रमित हो चुके है और 1 लाख 9 हजार 856 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, राहत की बात है कि इसमें से 62 लाख 27 हजार 295 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में सिर्फ 8 लाख 38 हजार 729 एक्टिव पेशेंट हैं जिनका इलाज चल रहा है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत की स्तिथि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. भारत में लगातार संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है जिसका रिकवरी रेट 86.78 फीसदी है. वहीं मृत्यु दर 1.53 फीसदी है और इसमें भी गिरावट दर्ज की का रही है.


पिछले 24 घंटो में 55 हजार 342 नए मामले आए जबकि 706 मरीजों की मौत हुई है. पिछले दो महीनों से लगातार मामले 70 से 90 हजार के बीच आ रहे थे. अब नए मामलों में काफी कमी आयी है. वहीं संक्रमण से हर दिन मारने वालों की संख्या भी कम हुई है. भारत के लिए राहत की बात है कि ना सिर्फ हर दिन अब नए मामलों में कमी आ रही है बल्कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है.


साप्ताहिक औसत हर हफ्ते कम होता जा रहा है


9-15 सितंबर में औसत 92 हजार 830 नए मामले सामने आए.


16-22 सितंबर में औसत 90 हजार 346 नए मामले सामने आए.


23-29 सितंबर में औसत 83 हजार 232 नए मामले सामने आए.


30 सितंबर से 6 अक्टूबर में औसत 77 हजार 113 नए मामले सामने आए.


7-13 अक्टूबर में औसत 70 हजार 114 नए मामले सामने आए है.


पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रहा है


9-15 सितंबर में पॉजिटिविटी रेट 8.50 फीसदी था.


16-22 सितंबर में पॉजिटिविटी रेट 9.21 फीसदी था.


23-29 सितंबर में पॉजिटिविटी रेट 7.87 फीसदी था.


30 सितंबर से 6 अक्टूबर में पॉजिटिविटी रेट 6.82 फीसदी था.


7-13 अक्टूबर में पॉजिटिविटी रेट 6.24 फीसदी है.


भारत में सिर्फ 10 राज्यों में 79 फीसदी एक्टिव केस हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम,  छत्तीसगढ़ और तेलंगाना हैं. इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 25.38 फीसदी  है, जबकि कर्नाटक में 13.81 फीसदी और केरल में 11.26 फीसदी है.


COVID-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- त्यौहारों और सर्दियों में उचित व्यवहार का पालन जरूरी