नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,108 हो गई. दिल्ली में लगातार दूसरा दिन रहा जब कोविड-19 से किसी की जान नहीं गई.


एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोविड-19 के कारण जिन 54 लोगों की मौत हुई है उनमें से 29 की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा थी, 15 मृतकों की उम्र 50 से 59 के बीच थी और दस लोग 50 से कम उम्र के थे. रविवार की रात तक शहर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,918 थी.


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 3108 लोगों में से 877 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक 39911 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इनमें से 34145 लोग निगेटिव हैं. 2401 मरीजों का रिजल्ट आना बाकी है. सोमवार को 2298 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 28381 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 6362 मरीज ठीक हुए हैं और 886 लोगों की मौत हुई है.


COVID-19: महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 8500 के पार, एक दिन में 27 लोगों की मौत