नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टर समेत 40 स्टाफ कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. ये अस्पताल दिल्ली के जहांगीपुरी में स्थित है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन अस्पतालों में स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं उसको लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहांगीरपुरी एक लोकल एरिया है और यहां काफी लोगों में वायरस फैला है. एक ही गली में काफी सारे लोग पॉजिटिव मिले हैं.


पहले से अब की स्थिति में फर्क- सत्येंद्र जैन


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक कोविड-19 के कुल 2625 केस हैं. इसमें से 111 मामले कल यानी शनिवार को सामने आए. उन्होंने कहा कि पहले से अब की स्तिथी में फर्क है. पहले डबलिंग रेट चार से पांच दिन था, अब करीब ये 13 दिन हो गया है. पूरे देश में ग्रोथ रेट कम हुआ है लेकिन खतरा बना हुआ है.


दुकानों को खोले जाने पर फैसला जल्द- स्वास्थ्य मंत्री


वहीं दुकानों को खोले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके बारे में जल्द ही फैसला बता दिया जाएगा. लॉकडाउन खत्म होने में आठ-नौ दिन बाकी हैं. ऐसे में इसके बारे में 1 मई के बाद बता सकते हैं. हम लोग रोज स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. फैसला केस बढ़ने और कम होने पर डिपेंट करता है.


प्लाज्मा थेरेपी से सीरियस मरीजों के ठीक होने की उम्मीद जगी- केजरीवाल


उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज़्मा थेरेपी से सीरियस मरीज़ों के भी ठीक होने की उम्मीद जगी है. हम सभी ठीक हुए मरीजों से अपील कर रहे हैं कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें. उन्होंने कहा कि अगर आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति कोई दुर्भावना है तो याद रखें कि किसी दिन उसका प्लाज्मा आपकी जान बचा सकता है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की जान बचाएगा और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा. हम सबका खून एक जैसा लाल है.


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले- प्रवासी मजदूरों को बस से घर भेजने की व्यवस्था करेंगे, राज्य सरकारों से हो रही है बात