दिल्ली में COVID-19 के 613 केस, दो महीने में पहली बार सामने आए इतने कम मामले
सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं. बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई. पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं. इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी. उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे.
इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए. इसी तरह 20 जुलाई को 954 और इसके अगले दिन 1,000 से ज्यादा मामले आए. रविवार को शहर में संक्रमण के 1075 नए मामले आए और सोमवार को यह आंकड़ा तीन अंकों में सिमट गया. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है. रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी.
सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं. बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है. सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति थी और उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इस संबंध में दिल्ली सरकार रेहड़ी-पटरी वालों के लिए विशेष आदेश जारी कर रही है कि रेहड़ी पटरी वालों और हॉकर को भी आज से अपना काम शुरू करने दिया जाएगा."
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1435453 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 917567 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
COVID 19: 50 हजार टेस्ट किट और 120 वेंटिलेटर लेकर भारत पहुंचेगा फ्रांस का विमान