कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले चार राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, बारीकी से रखी जाएगी नजर
कोरोना वैक्सीन लगाए जाने से पहले केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव के ट्रायल की तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्र सरकार ने ड्राई रन के लिए चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात को चुना है. इस ट्रायल का उद्देश्य कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच करना है.
![कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले चार राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, बारीकी से रखी जाएगी नजर Covid-19: Dry run of vaccination to be done in four states before applying Corona vaccine, process will be monitored closely ANN कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले चार राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन, बारीकी से रखी जाएगी नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09012343/WhatsApp-Image-2020-12-08-at-19.51.04.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन आने से पहले केंद्र सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है. इसलिए 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन करेगी. ये राज्य है पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात. इन राज्यों के दो जिलों में ये ड्राई रन किया जाएगा.
इस ड्राई रन के जरिए सरकार वैक्सीन आने पर जो तैयारी कर रही है उसे सुनिश्चित करना चाहती है. इस दौरान किसी को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन पूरी प्रक्रिया की जाएगी. यानी लोगों के आने से लेकर पांचों वैक्सीनेशन ऑफिसर के काम सब कुछ करके देखा जाएगा.
CoWin ऐप पर होगा पूरा ब्योरा वहीं कोरोना की वैक्सीन देने के लिए सरकार ने CoWin ऐप तैयार किया है. ये ऐप सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इसे भी देखा जाएगा. ऐप ही उन लोगों जानकारी देगा जिन्हें वैक्सीन लगनी है और तारीख बताएगा. ऐसे में जब वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू होगी तो कोई दिक्कत ना आएं भी देखा जाएगा.
ड्राई रन उसी तरह होगा जिस तरह वैक्सीन आने पर टीका कारण में बारे में प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन लगाई जाएगी. इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाएगा, उसे cowin ऐप पर अपलोड किया जाएगा. माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण होगा.
पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को दी जाएगी वैक्सीन अब तक वैक्सीन नहीं आई है लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारी सारी कर ली है. जब भी वैक्सीन आएगी सरकार पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन देगी. जिसके लिए प्रायरिटी ग्रुप तय कर लिए गए. इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी. इसके अलावा ऐसे लोग भी जिन्हें गंभीर बीमारी है और 50 साल से ज्यादा है.
सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइन तैयार की
- पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. इसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा वो लोग जिन्हें कोई और बीमारी भी है. हेल्थ केयर वर्कर यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स जैसे लोगों जो सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में काम करते हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी तीनों सेना, पैरा मिलिट्री फोर्सेस, मुनिसिपल वर्कर और राज्य की पुलिस.
- टीकाकरण के लिए पांच लोगों की टीम होगी. इन्हे वैक्सीनेटर ऑफिसर कहा जाएगा. पहला वैक्सीनेटर ऑफिसर एंट्री पर होगा जो दस्तावेज़ देखने के बाद ही सेंटर में आने देगा. इसका बाद दूसरा ऑफिसर Co Win से डाटा मिलाएगा. तीसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर डाक्टर होगा और वहीं वैक्सीन देगा. बाकी दो वैक्सीनेटर 30 मिनट तक मरीज को देखेंगे और भीड़ का नियंत्रण भी करेंगे.
- टीका लगाने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. एक दिन में करीब एक सेशन होगा और इसमें करीब 100 से 200 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
- टीका लगने के बाद 30 मिनिट तक इंतजार करना होगा.
- टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ Co Win ऐप पर ही होगी. केंद्रीय मंत्रालय, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अपलोड किया जा सकता है. इसके अलावा 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिन्हें कोई और बीमारी है वो खुद भी अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं.
- अगर कोई व्यक्ति खुद से अपनी जानकारी अपलोड कर रहा है तो 15 डाक्यूमेंट्स मैं से कोई उन्हें देने होंगे. यह आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट, कार्ड जोकि केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हो, MNREGA जॉब कार्ड, पैन कार्ड पासबुक बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गई, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट, सर्विस आईडेंटिटी कार्ड वोटर कार्ड.
- वैक्सीनेशन के दौरान दूरी और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा.
-राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन के लिए जरूरी तैयारी करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. इसको लेकर राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर बनाई गई कमेटियों की बैठक भी हो चुकी है. - वैक्सीनेशन के बाद सिरिंज और बाकी मेडिकल वेस्ट को कैसे निपटारन करना है इसके भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
फिलहाल भारत में तीन दवा कंपनियों फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के लिए भारतीय ड्रग रेगुलेटर डीसीजीआई के पास से अनुमति मांगी है. जिसपर फिलहाल विचार चल रहा है. हालांकि की कौन सी वैक्सीन पहले आएगी या किसे अनुमति मिलेगी ये अभी साफ नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)