नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. लॉकडाउन से प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल भी अछूता नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अपने सभी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का फ़ैसला किया है. प्रधानमंत्री ने 6 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. वैसे तो प्रधानमंत्री समय-समय पर सभी मंत्रियों के साथ बैठक करते रहते हैं लेकिन इस बार की बैठक थोड़ी अलग है. इसकी वजह है अपने सभी मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री का संवाद. बैठक में कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों और उसका सामना करने के लिए अपनाई गई रणनीति पर चर्चा की जाएगी.


7 अप्रैल को होगी कैबिनेट की बैठक


इसी तरह प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक बुलाई है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी कैबिनेट की बैठक बन्द कमरे में नहीं बल्कि अलग अलग जगहों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. मंत्रिमंडल की बैठक में तो आम तौर पर फ़ैसला नहीं लिया जाता लेकिन कैबिनेट की बैठक में कई अहम सरकारी फ़ैसले लिए जाते हैं इसलिए उन्हें गोपनीय रखा जाता है. कैबिनेट की बैठक में केवल कैबिनेट रैंक के मंत्री ही भाग लेते हैं.


सोशल डिस्टेंसिंग का पीएम कर रहे पालन


24 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन कर रहे हैं. पिछले हफ्ते बुधवार को जब कैबिनेट की बैठक हुई थी तब सभी मंत्रियों की दूर दूर बैठने की तस्वीर सामने आई थी. इसके अलावा अपने सभी बयानों और समाज के अलग अलग वर्गों के साथ लगातार चल रही अपनी बातचीत में भी मोदी सोशल डिस्टेंशिंग को अपनाने पर ज़ोर दे रहे हैं.