Assembly Election 2022: एक तरफ जहां पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वहीं कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के साये में देश में 14 फरवरी से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने हाल ही में इन राज्यों में चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. आइए जानते हैं इन राज्यों में कोरोना की स्थित कैसी है.


दरअसल सवास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट की माने तो उत्तर प्रदेश में कोरोना से अबतक 13,830, 20 की मौत हो चुकी है. वहीं पंजाब में 5,664, 30, उत्तराखंड में 3,727, 5 और गोवा में 1,582, 8 इस संक्रमिण के वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. 


यूपी में 13,830 नए मामले


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,830 नए मामले मिले हैं. इसके लिए 24 घंटे में कुल 2,32,051 नमूनों की जांच की गयी. वहीं 24 घंटे के दौरान राज्य में 16521 लोग ठीक हुए हैं, अब तक स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 18,30,006 हो गई है. साथ ही 19 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार अबतक इस वायरस की चपेट में आकर कुल 13,830, 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 


पंजाब में कोरोना 


23 जनवरी को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पंजाब (Punjab) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,699 नए मामले सामने. वहीं इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक इस वायरस से संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कुल 5,664, 30 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. 


उत्तराखंड में कोरोना के मामले 


राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 23 जनवरी को उत्तराखंड में 3727 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं. वहीं अबतक हुए कुल संक्रमितों की संख्या 400401 पहुंच गई है. 


गोवा में कोरोना के मामले 


गोवा में बीते 24 घंटे के कोरोना के 2691 मामले सामने आए हैं. जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है. मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3602 हो गई है.  वहीं स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3274 लोग ठीक हुए हैं. 


देश में तीन लाख 33 हजार 533 नए केस


बता दें कि 23 जनवरी को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 4 हजार 171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 मामले आए थे.


ये भी पढ़ें:


Weather Update: पूरे उत्तर भारत में सर्दी की मार, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, दिल्ली में जनवरी महीने में बारिश ने 121 साल का तोड़ा रिकॉर्ड


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा