COVID-19: चीन से टेस्टिंग किट की पहली खेप 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना- सरकार
आज सरकार ने बताया कि रविवार तक देश में कुल 206212 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही अभी तक इतना स्टॉक है कि अगले छह सप्ताह तक जांच की जा सकती है.
नई दिल्ली: चीन से कोरोना वायरस के टेस्टिंग किट का पहला खेप 15 अप्रैल को भारत पहुंचने की संभावना है. सरकार ने आज इस बात की जानकारी दी. आज शाम करीब चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर के अधिकारी आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक दो लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं. हमारे पास अगले छह हफ्ते तक टेस्ट जारी रखने के लिए पर्याप्त भंडार है.
अगले छह सप्ताह तक के लिए हमारे पास स्टॉक- सरकार
गंगाखेडकर ने कहा कि रविवार तक भारत में कुल 206212 टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘’इसके अलावा, चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिस स्पीड से हम आज टेस्ट कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.’’
कुछ जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया गया- स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कुछ जिलों ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित कर लिया है, इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 796 कोरोना के मामले आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक 857 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. 141 लोग एक दिन में रिकवर हुए हैं.
इससे पहले चीन ने भारत को दिए थे पीपीई किट
इससे पहले कोरोना वायरस से इलाज के लिए चीन ने भारत को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूमेंट पीपीई किट दिए थे. बीते 6 अप्रैल को 1.7 लाख पीपीई किट चीन से भारत को मिली थी. चीन ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सहयोग के रूप में भारत को ये किट दी.
COVID-19: अब तमिलनाडु में लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया गया, सीएम पलानीस्वामी ने किया एलान