नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने इस बात का खंडन किया है कि भारत में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) हो चुका है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सामुदायिक संक्रमण की हालत में ये सूचना सबसे पहले सरकार की ओर से देशवासियों से साझा की जाएगी.


सामुदायिक संक्रमण का सवाल दो वजहों से खड़ा हो गया. पहला, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रोज़ाना आने वाली रिपोर्ट में गुरुवार को सामुदायिक संक्रमण की आशंका जताई गई थी. जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने राज्य में इसकी आशंका जताई थी.


केंद्र सरकार ने जांच की गति भी बढ़ाने का फ़ैसला किया है. आईसीएमआर के अनुसार अभी तक देश में कुल 144910 टेस्ट हो चुके हैं. इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिनका पहली बार संक्रमित होने के बाद दूसरी या तीसरी बार टेस्ट किया गया है. पिछले 24 घण्टे में देशभर में 16002 टेस्ट किए गए जिनमें 320 लोग पॉजिटिव पाए गए. ये कुल टेस्ट का महज 2 प्रतिशत है. आईसीएमआर ने आज बताया कि सरकार ने हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सभी लोगों की जांच का फ़ैसला किया गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ अबतक देश में कुल 6761 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 206 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल 515 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घण्टे में 896 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 मौतें हो चुकी हैं.


COVID 19: पंजाब में कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला