COVID-19: सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों के भारत आने पर लगी रोक 14 अप्रैल तक बढ़ाई
इससे पहले सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत आने पर 31 मार्च तक रोक लगाई थी. अब रोक की अवधि को बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशभर मे लॉकडाउन का एलान करने के बाद आज सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों के भारत आने पर रोक 14 अप्रैल तक बढ़ा दी. ऐसा विदेशों से किसी भी संक्रमित व्यक्ति के भारत पहुंचने की गुंजाइश को पूरी तरह से खत्म करने के मकसद से किया गया है.
गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 19 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय विमानों के भारत आने पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी. मगर अब इस रोक के फैसले को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
हालांकि, इस दौरान विशेष अनुमति प्राप्त विमानों और कार्गो विमानों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक़, 14 अप्रैल तक की स्थिति को देखकर ही सरकार इस बाबत आगे कोई भी फैसला करेगी.
भारत में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात
भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 649 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद कोरोना वायरस से अब तक 43 लोग रिकवर हो चुके हैं.