गांधीनगरः कोरना संकट को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण जो जहां हैं वहीं फंसे हुए हैं. इस बीच गुजरात के भावनगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो कि दिल को छू लेने वाली है. यहां 70 साल की एक हिंदू महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिला के शव का दाह संस्कार हिंदू रिति रिवाज के साथ किया.
महिला भावनगर के पालीताना रोड इलाके में रहती थी. उनके साथ दो बेटे भी रहते थे. शुक्रवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई. महिला के ज्यादातर रिश्तेदार अहमदाबाद में रहते हैं. लॉकडाउन के कारण परिजन नहीं पहुंच पाए थे.
ऐसे मौके को देखते हुए मुस्लिम पड़ोसियों ने हाथ बढ़ाया और महिला के दाह संस्कार करने में मदद की. दिलचस्प यह है कि इस इलाके में 50 मुस्लिम घर है जबकि हिंदू का इकलौता घर है. महिला की अर्थी को मुस्लमानों ने कंधा दिया और उसे शवगृह तक पहुंचाया. इसके पहले मुस्लिम महिलाओं ने मृतक के घर पहुंचकर उनके शव हिंदू संस्कार के अनुसार सभी परंपराओं को पूरा किया.
दाह संस्कार के दौरान उचित सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया था. बुजुर्ग महिला के बेटे रसिक भद्रेश्वर ने एक न्यूजपेपर को बताया, ''मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि दुख की इस घड़ी में मेरे रिश्तेदार नहीं पहुंच सके. ये मुस्लिम भाई सालों से हमारे पड़ोसी हैं. हर धर्म में यह कहा गया है कि पड़ोसी आपका पहला रिश्तेदार होता है.''
वहीं पड़ोसी रफीक सोलंकी ने कहा, ''हमारे बीच भाईचारा है. हमलोग हमेशा एक रहे हैं. दाह संस्कार और अन्य रस्मों को निभाने के लिए हमने कुछ दुकानें खोल रखी थीं.''
पुणे: लॉकडाउन के बीच मिलने का प्लान बना रहे थे दोस्त, पुलिस ने Tweet कर दिया मजेदार जवाब