India Coronavirus Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) सोमवार (26 दिसंबर) को देश में कोरोना की ताजा स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. आईएमए ने बताया कि मांडविया कोविड -19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
मांडविया ने शनिवार (24 दिसंबर) को कहा था कि सरकार कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने के लिए काम कर रही है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया गया है. मांडविया ने कहा था, 'हम कोविड-19 के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं और इंवायरमेंटल, सीवेज और मानव निगरानी कर रहे हैं. वायरस RNA दिल्ली और मुंबई में सीवेज के नमूनों में पाया गया था.' उन्होंने आगे लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया.
27 दिसंबर को देश भर में होगी मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार (24 दिसंबर) को कई देशों में संक्रमण में बढ़ोतरी की वजह से कोविड अलार्म के मद्देनजर 27 दिसंबर को देश भर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला लिया. यह भारत में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के मामले में दूसरी तैयारियों के उपायों के बीच ऑक्सीजन सपोर्ट और आईसीयू बेड की उपलब्धता में तत्परता सुनिश्चित करने के लिए है.
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
मंत्रालय के अनुसार, मॉक ड्रिल का मकसद कोविड के प्रबंधन के लिए इन स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को सुनिश्चित करना है. मॉक ड्रिल के दौरान मापदंडों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि मुख्य ध्यान स्वास्थ्य सुविधाओं में आइसोलेशन, ऑक्सीजन-सपोर्ट और आईसीयू बेड सहित बिस्तर क्षमता पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को देश में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने बैठक में विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर जांच और निगरानी उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया.
इसके अलावा पीएम मोदी ने खासकर आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार पर जोर दिया. इसमें भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी शामिल है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक के अलावा अन्य लोगों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंः-'पता नहीं राहुल गांधी को चीन से क्या लगाव है'- BJP का कांग्रेस पर तीखा वार, IB की पूछताछ पर भी किया पलटवार