1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 21700 हो गई. इनमें से 686 लोगों की मौत हुई है और 4325 मरीज ठीक हुए हैं. शाम के करीब साढ़े पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए. राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां 5652 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 269 लोगों की मौत हुई है और 789 मरीज ठीक हुए हैं. https://bit.ly/34ZUWD5

2. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन अतिरिक्त किश्तों पर रोक लगाने का फ़ैसला किया गया है. इसमें इस साल 1 जनवरी से लागू की गई 4 फ़ीसदी की महंगाई दर भी शामिल है. कैबिनेट की मुहर के बाद इसका एलान पिछले महीने की 13 तारीख़ को किया गया था. हालांकि सरकार ने ये साफ़ किया है कर्मचारियों को वर्तमान दर के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलता रहेगा. महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 17 फ़ीसदी है. https://bit.ly/2VullWg

3. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना से लड़ाई के वक्त बीजेपी नफरत का वायरस फैला रही है. बैठक में सोनिया गांधी ने कोरोना टेस्टिंग, पीपीई किट से लेकर किसान, मजदूरों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और गरीब परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए की मदद देने की मांग दोहराई. https://bit.ly/3bxCT9I

4. निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है. तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के यूपी के शामली स्थित कंधालवी फार्म हाउस पर क्राइम ब्रांच ने आज छापा मारा. तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के बाद से मौलाना साद का कोई अता पता नहीं है. मौलाना समय समय पर अपने समर्थकों के लिए ऑडियो टेप जारी करते हैं. टेप के जरिए ही वो अपने समर्थकों संदेश देते हैं. https://bit.ly/2xThYiz

5. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत 33 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ (बंद) के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिये पिछले महीने इस योजना की घोषणा की थी. https://bit.ly/2zjx3dG

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.