COVID 19: लोगों के ठीक होने का अनुपात 19%, 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में नहीं आया एक भी मामला- स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID 19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 1,409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 388 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने का अनुपात देश में 19 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 21,393 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पहले ऐसे 4 जिले थे जहां पिछले 28 दिनों में कोई केस नहीं आए थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है.
'पांच लाख से अधिक टेस्ट किए गए'
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो रहा है. हम ट्रांसमिशन को रोकने और डबलिंग रेट को कम करने में कामयाब रहे हैं. जहां एक महीना पहले कुल टेस्ट में से क़रीब 4.5 फीसदी पॉजिटव मामले आ रहे थे. आज भी वही अनुपात है. हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं. आजतक कुल 5 लाख टेस्ट हो चुके हैं और पॉजिटिव मामले 20000 से थोड़ा ज़्यादा हैं.
हमारा पहला प्रयास ये है कि लोगों को अस्पताल नहीं आना पड़े. ये तभी सम्भव है जब हम सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें. दूसरा लक्ष्य है कि जो भी अस्पताल आता है उसे पूरी सहायता की जाए. आज देश में 736 अस्पतालों में 1.94 लाख बेड हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात से 2,407, दिल्ली से 2,248, राजस्थान में 1,890, तमिलनाडु में 1,629 और मध्य प्रदेश में 1,592 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,449, तेलंगाना में 945 और आंध्र प्रदेश में 813 है. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, केरल में 438, कर्नाटक में 427, जम्मू-कश्मीर में 407, हरियाणा में 262 और पंजाब में 251 हो गई है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं.
COVID 19: अमेरिका के फंडिंग रोकने के बाद चीन ने WHO के लिए खोला खजाना