नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की मियाद दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है. हालांकि इस बार Lockdown में थोड़ी छूट दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 35365 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1152 लोगों की मौत हुई है. 9065 लोग ठीक हुए हैं, जो कुल मामलों का करीब 25 प्रतिशत है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 25,148 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कुल 35,365 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं. कोरोना महामारी के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं. राज्य में 10498 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 459 लोगों की मौत हुई है. 1773 मरीज ठीक हुए हैं.


जानें अपने राज्य का हाल
आंध्र प्रदेश में 1463, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 42, बिहार में 426, चंडीगढ़ में 56, छत्तीसगढ़ में 38, दिल्ली में 3515, गोवा में 7, गुजरात में 4395, हरियाणा में 313, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 614 कोरोना पॉजिटिव हैं.



झारखंड में 111, कर्नाटक में 576, केरल में 497, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2719, महाराष्ट्र 10498, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 143 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.



वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 357, राजस्थान में 2584, तमिलनाडु में 2323, तेलंगाना में 1039, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 57, उत्तर प्रदेश में 2281 और पश्चमि बंगाल में 795 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


Lockdown-3: आपका इलाका किस जोन में है ? मिलेगी राहत या नहीं, जानिए