नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 21700 हो गई. इनमें से 686 लोगों की मौत हुई है और 4325 लोग ठीक हुए हैं. शाम के साढ़े पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए. राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां 5652 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 269 लोगों की मौत हुई है और 789 मरीज ठीक हुए हैं.


राज्यवार आंकड़ें


आंध्र प्रदेश में 895, अंडमान निकोबार में 18, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 148, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2248, गोवा में 7, गुजरात में 2407, हरियाणा में 262, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 407, झारखंड में 49, कर्नाटक में 443, केरल में 438, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1695, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 83, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 277, राजस्थान में 1890, तमिलनाडु में 1629, तेलंगाना में 960, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 46, उत्तर प्रदेश में 1509 और पश्चमि बंगाल में 456 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बाताया कि देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो रहा है. हम ट्रांसमिशन को रोकने और डबलिंग रेट को कम करने में कामयाब रहे हैं.


सरकारी कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, डेढ़ साल तक नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता