COVID 19: देश में अब तक 46711 लोग हुए संक्रमित, 13 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए | जानें अपने राज्य का हाल
COVID 19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 46711 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
![COVID 19: देश में अब तक 46711 लोग हुए संक्रमित, 13 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए | जानें अपने राज्य का हाल Covid 19: Health Ministry updates on Coronavirus in India COVID 19: देश में अब तक 46711 लोग हुए संक्रमित, 13 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए | जानें अपने राज्य का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/05180244/COVID-19-top-5-Mask.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 46711 हो गई. इनमें से 13161 लोग ठीक हुए हैं और 1583 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट इस समय करीब 27 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कहा कि हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे.
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने आज कहा कि कोविड-19 का ग्राफ अबतक अपेक्षाकृत फ्लैट (समतल) बना हुआ है लेकिन लगातार समान रफ्तार से मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है.
गुलेरिया ने कहा कि विभिन्न मॉडेलिंग विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में चरमोत्कर्ष अगले चार से छह सप्ताह यानी मई के आखिर या जून के मध्य तक हो सकता है, ऐसे में हमें और चौकस रहने, हॉटस्पॉट में मामलों की संख्या घटाने की कोशिश करने की जरुरत है. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ देश में सर्दियों में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा.’’
जानें अपने राज्य का हाल
राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां 14541 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 583 लोगों की मौत हुई है. 2465 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में 1717, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 529, चंडीगढ़ में 102, छत्तीसगढ़ में 58, दिल्ली में 4898, गोवा में 7, गुजरात में 5804, हरियाणा में 517, हिमाचल प्रदेश में 4, जम्मू-कश्मीर में 726 कोरोना पॉजिटिव हैं.
झारखंड में 115, कर्नाटक में 659, केरल में 500, लद्दाख में 41, मध्य प्रदेश में 3049, महाराष्ट्र 14541, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 170 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.
वहीं पुडुचेरी में 9, पंजाब में 1233, राजस्थान में 3061, तमिलनाडु में 3550, तेलंगाना में 1085, त्रिपुरा में 29, उत्तराखंड में 60, उत्तर प्रदेश में 22859 और पश्चमि बंगाल में 1259 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
एक हफ्ते में विदेशों से 64 उड़ानों के जरिए 14 हजार से अधिक भारतीय लौट सकेंगे वापस, जानिए मुख्य बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)