कोरोना वायरस: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 6715 नए मामले, 66 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6715 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 66 मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6715 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 66 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 24 घंटे में 6842 मरीज संक्रमित हुए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,289 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 4,16,653 लोग राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,71,155 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय 38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है. 6,769 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और बुधवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले आए थे.
सीएम केजरीवाल की बैठक
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी फैसला लिया गया.
बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, ''त्योहार के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने, चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचा को चाक-चौबंद बनाने, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाने का फैसला किया गया है.’’
इस बार बिन पटाखे की दिवाली: बैन हुए पटाखे, सीएम केजरीवाल ने किया एलान