कोविड-19: हिमाचल प्रदेश के बिजली मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना से संक्रमित
सिरमौर जिले के पावंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने अपने संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने और आइसोलेशन में रहने का अनुरोध किया है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी. बिजली मंत्री ने कहा कि उनके निजी सहायक सोनू चौधरी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उसके बाद उन्होंने अपना भी परीक्षण कराया और रिपोर्ट में संकमण की पुष्टि हुई है.
सिरमौर जिले के पावंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने अपने संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने और आइसोलेशन में रहने का अनुरोध किया है. चौधरी को 30 जुलाई को ही दो अन्य विधायकों के साथ राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.
बता दें देश में कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं. इससे पहले रविवार (2 अगस्त) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
रविवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने भी खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी है. इसके अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और योगी सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
यह भी पढ़ें:
शुक्रवार से शुरू होगी पहली किसान रेल, नासिक से पटना तक के किसानों को पहुंचाएगी फायदा