नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 427 मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4549 हो गए हैं और अब तक 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 115 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक महाराष्ट्र में कुल 12974 केस सामने आ चुके हैं और 548 लोगों की मौत हुई है.


दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या- 94


दिल्ली सरकार के मुताबिक, यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 94 है. रविवार को बंगाली मार्केट और ईस्ट ऑफ कैलाश के कैलाश हिल्स के हाउस नंबर 97 से 107 और हाउस नंबर 120 से 127 को डी-कॉन्टेन्ड किया गया. अब तक दिल्ली में सात जोन को डी-कॉन्टेन्ड किया गया है.


लोगों को कोरोना के साथ रहने के लिए तैयार रहना होगा- केजरीवाल


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का वक्त आ गया है और लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार रहना होगा. उन्होंने लॉकडाउन 3.0 के दौरान ‘रेड जोन’ के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित सभी छूट राष्ट्रीय राजधानी में देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली लॉकडाउन हटाने के लिए तैयार है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मौजूदा समय में दिल्ली के सभी 11 जिले ‘रेड जोन’ घोषित किए गए हैं.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में 21 मौत


पिछले 24 घंटे में मुंबई 21 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है. यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8800 हो गई है और अब तक 343 लोगों की मौत हुई है. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 170139 कोरोना के टेस्ट हो चुके है, जिसमें से 156078 रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. अब तक महाराष्ट्र में 181382 लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया गया है जबकि 13158 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन किया गया है.


COVID-19: देश के 130 जिले हॉटस्पॉट, 319 जिलों में कोई संक्रमण नहीं- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन