नई दिल्ली: देश में तब्लीगी जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या चार हज़ार से ज़्यादा हो गई है. सरकार ने बताया कि कुल संक्रमित मामलों में से 4291 मामले जमात से ही जुड़े हैं . ये कुल मामलों का करीब 30 फीसदी है. देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 14792 मामले सामने आए हैं जिसमें बढ़ोतरी जारी है. अगर इन मामलों का राज्यवार ब्यौरा देखा जाए तो तब्लीगी जमात से सबसे ज़्यादा संक्रमण दर असम में सामने आया है .
असम में कुल मामलों का 91 फीसदी जमात से ही जुड़ा है . दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु है जहां 84 फीसदी मामले जमात से ही सामने आया है . तेलंगाना में 79 फीसदी, अंडमान निकोबार में 83 फीसदी , दिल्ली में 63 फीसदी , आंध्र प्रदेश में 61 फीसदी और उत्तर प्रदेश में कुल मामलों का 59 फीसदी मामला जमात से जुड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज साफ किया कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कोरोना संक्रमण का सही पता लगाने के लिए शुरू नहीं किया गया है. इस टेस्ट से केवल बीमारी का आकलन किया जा सकता है और इसके इस्तेमाल से उन इलाकों में बीमारी की निगरानी में मदद मिलती है जहां ज़्यादा मामले आए होते हैं . कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सरकार अभी भी RT PCR टेस्ट का ही इस्तेमाल कर रही है . इस टेस्ट के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल बनाए हैं जिसके तहत सन्दिग्ध लोगों की जांच की जा रही है .
देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 14792 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 488 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घण्टे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 मरीज़ों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि 1992 मरीज़ अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.
COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए