नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रह हैं. मंगलवार को ये आंकड़ा बढ़कर 18985 तक पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोविड-19 की वजह से 603 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 4669 पॉजिटिव केस हैं और 232 लोगों की मौत हो चुकी है.


यहां पढ़ें राज्यवार आंकड़ें


देश के 31 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. यहां 4669 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 572 लोग ठीक हुए हैं और 232 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 757, अंडमान निकोबार में 16, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 114, चंडीगढ़ में 26, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2081 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.


इसके अलावा गुजरात में 2066, हरियाणा में 254, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 368, झारखंड में 46, कर्नाटक में 415, केरल में 408, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1540, मणिपुर में 2, मेघालय में 11, मिजोरम में एक, ओडिशा में 74, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 245, राजस्थान में 1576, तमिलनाडु में 1520, तेलंगाना में 919, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 46, उत्तर प्रदेश में 1294 और पश्चमि बंगाल में 392 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


एक दिन में 705 मरीज ठीक हुए


मंगलवार शाम करीब चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 705 मरीज कल यानी सोमवार को ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब रिकवरी रेट 17.48 फीसदी हो गई है.


सोमवार को 35852 सैंपल की जांच हुई


देश में अब तक चार लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं. आईसीएमआर के अध्यक्ष आर गंगाखेडकर ने बताया कि सोमवार को कुल 35852 सैंपल की जांच की गई इसमें से 29776 टेस्ट आईसीएमआर नेटवर्क के 201 लैब में की गई, बाकी बचे 6076 टेस्ट 86 प्राइवेट लैब में किए गए.


COVID-19: ICMR की राज्यों को सलाह- दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल न करें, बंगाल से वापस लिए खामी वाले किट