नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर करीब तीस हजार हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 29974 मामले सामने आ चुके हैं और 937 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में छह ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के आंकड़े 2000 के ज्यादा है. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली शामिल हैं. वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अब तक 1937 केस पाए गए हैं.


कोविड-19 से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 8590 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 369 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 1282 लोग ठीक हुए हैं.


 महाराष्ट्र के बाद गुजरात का नंबर आता है. यहां कोविड-19 के अब तक 3548 मामले सामने आए हैं. इलाज के बाद राज्य में 394 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी तक 162 लोगों की मौत हुई है.


 वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के आंकड़े तीन हजार को पार कर चुके हैं. यहां अब तक 3108 मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. इलाज के बाद कुल 877 लोग रिकवर कर चुके हैं.


 मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं और ये आंकड़ा 2368 पर पहुंच गया है. राज्य में अब तक 113 लोगों की मौत हुई है और 361 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.


इसके अलावा राजस्थान में कोविड-19 के अब तक 2262 केस सामने आए हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में 2043 मामले हैं. राजस्थान में अभी तक 46 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 669 लोग ठीक हुए हैं. यूपी में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 31 है और कुल चार सौल लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.


देश में पिछले 24 घंटे में 1594 मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 684 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 7027 लोग ठीक हो चुके है और ये कुल मामले का करीब 23 फीसदी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं, प्लाज्मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं