मुंबई: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 5649 हो गए हैं और अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को जो 18 मौतें हुई हैं उसमें 10 मौत मुंबई में हुई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में इलाज के बाद 789 मरीज रिकवर हुए हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में 232 नए मामले


वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में 232 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कुल 3683 मामले सामने आए हैं और 161 लोगों की मौत हुई है.


धाराबी इलाके में अब तक 189 मामले सामने आए


बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में नौ नए केस के सामने आए हैं. इस इलाके में कोविड-19 के अब तक 189 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां दो लोगों की बुधवार को मौत हुई है. पुणे जिले में 57 लोगों की मौत हो चुकी है.


जानकारी के मुताबिक राज्य में 109072 लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया गया है और 8051 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंन्टीन में रखा गया हैं. राज्य में अब तक कुल 90223 टेस्ट किए गए हैं.


देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति


देश में कोरोना वायरस के मामले बुधवार को बीस हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं. कोविड-19 के मामले बढ़कर 20471 हो गए हैं. इसमें 15859 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 3959 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. वहीं अब तक 652 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.


झारखंड में बीजेपी नेताओं ने रखा 6 घंटे का उपवास, राज्य सरकार की नीतियों पर किया हमला