COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची
बुधवार को राज्य में संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए. इसे मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5649 हो गई है. वहीं, 67 मरीज ठीक होकर वापस घर गए हैं. ऐसे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 789 पहुंच गई है.
मुंबई: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 20,471 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 652 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि रिक्वरी की अगर बात करें तो 3959 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. भारत में कोरोना का असर किसी राज्य में सबसे ज्यादा हुआ है तो वो राज्य महाराष्ट्र है. यहां 5649 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, इसमें से 269 लोगों की मौत हो गई. 789 लोग ठीक भी हुए हैं.
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गई. वहीं 18 लोगों की मौत हुई. एक अधिकारी ने बताया कि, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है.’’
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र से जल्द गाइडलाइन जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने 6 लाख मजदूरों के लिए आश्रय शिविर खोले हैं, लेकिन ये मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं. इससे पहले उद्धव ने कहा कि राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले 26 जिलों में कारोबारी गतिविधियां जारी रहेंगी.
जानकारी के मुताबिक राज्य में 109072 लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया गया है और 8051 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंन्टीन में रखा गया हैं. राज्य में अब तक कुल 90223 टेस्ट किए गए हैं.