COVID-19: भारत में 156 दिनों में हुई 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत
भारत में संक्रमण से मारनेवालों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है. भारत में 156 दिनों में 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 लाख के पार हो गई है, वहीं इस संक्रमण से 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 17 अगस्त तक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26,47,663 है वहीं संक्रमण से 50,921 मरीजों की मौत हुई है.
भारत में 1 लाख संक्रमण के केस तक पहुंचने में 110 दिन लगे. लेकिन उसके बाद कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे. 26 लाख से ज्यादा केस तक पहुंचने में 200 दिन का वक्त लगा. यानी 90 दिनों में 25 लाख केस सामने आए.
भारत में संक्रमण से मारनेवालों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है. भारत में 156 दिनों में 50 हजार मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूएस में सिर्फ 23 दिनों में 50 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई थी. वहीं ब्राज़ील में 95 दिनों में और मेक्सिको में 141 दिनों में 50 हजार लोगों की मौत हुई. वहीं इन देशों में संक्रमण से मौत भी ज्यादा हुई है.
पिछले 24 घंटे में 57981 नए मामले सामने आए है जबकि 941 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 57,584 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 26,47,663 है, जिसमें में 6,769,00 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस संक्रमण से 19,19,842 मरीज ठीक हुए है.इस बीच भारत में केस बढ़ने के साथ साथ रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मृत्यु दर घटती जा रही है. भारत में इस समय रिकवरी रेट 72.51% है वहीं मृत्यु दर 1.92% है. वहीं देश में कुल संख्या का 26.16% एक्टिव केस है यानी जिनका इलाज चल रहा है.
इसके अलावा भारत में तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल की जांच की का चुकी है. अब तक कुल 3,00,41,400 सैंपल की जांच हुई है. वहीं भारत में कोरोना टेस्ट करने के लिए 1,470 लैब है, जिसमें से 969 सरकारी है जबकि 501 निजी लैब है.
ये भी पढ़ें:
BJP नेताओं की हेट स्पीच नजरअंदाज करने के आरोप पर फेसबुक ने कहा- 'हमारी पॉलिसी कोई पार्टी नहीं देखती'