Covid-19: भारत ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन में इतिहास रच दिया है. देश ने टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर संतोष जताते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसके लिए मेडिकल स्टाफ को भी श्रेय दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अनुमानित वयस्क आबादी के 75% लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 31% पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं. 


भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ''भारत ने आज इतिहास रचा है. हम 130 करोड़ भारतीय आज भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.''






स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. देश को 30 करोड़ खुराकों से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 76 दिन लगे. कुल वैक्सीन खुराक का 65% से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है. 


कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता में और सुधार के साथ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से दूसरी खुराक कवरेज पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है. इस बीच भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,454 ताजा कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दी, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,41,27,450 हो गई, जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,78,831 हो गई.