नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में 9152 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 35 लोगों को अपना शिकार बनाया है.


कई ऐसे राज्य हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार चला गया है. आइए जानते हैं उन राज्यों के बारे में


महाराष्ट्र


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है. अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1985 मरीज हैं. इसमें से 217 कोरोना की जंग जीत चुके हैं यानी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 149 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है.


राजधानी दिल्ली


राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक दिल्ली में 1154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 27 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 24 लोगों की जान चली गई है.


तमिलनाडु


जिन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार से उपर है उन राज्यों में तमिलनाडु भी शामिल है. वहां अब तक 1043 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इसमें से 50 लोग ठीक हुए हैं जबकि 11 की मौत हो गई है.


बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े अठारह लाख को पार कर गई है. वहीं यह वायरस अभी तक एक लाख चौदह हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. चार लाख से ज्यादा मरीज अबतक इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.