1. भारत में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा आज दो सौ के पार कर गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 206 लोगों की मौत हुई है. वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक का सबसे तेजी से बढ़ा हुआ आंकड़ा है. https://bit.ly/2Vipqvt
2. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पंजाब में कर्फ्यू की मियाद बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अप्रैल से किसानों को फसलों की कटाई के लिए लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. https://bit.ly/39XgPUf
3. आज देश में संपूर्ण लॉकडाउन का 17वां दिन है. ये 21 दिनों के लिए लगाया गया था और आखिरी दिन 14 अप्रैल है. इस बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला हो सकता है.* https://bit.ly/39S6toI
4. केंद्र सरकार ने आगामी उत्सवों के मद्देनजर आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे 21 दिनों के लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाएं और किसी भी सामाजिक या धार्मिक जलसे और जुलूस की अनुमति नहीं दें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए संदेश में यह भी कहा कि किसी आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर उचित चौकसी रखी जानी चाहिए. https://bit.ly/2y3kYZG
5. सीबीआई ने महाबलेश्वर के जिला मजिस्ट्रेट को कहा है कि वधावन बंधुओं सहित सभी लोगों को 14 दिन के सरकारी क्वॉरंटाइन में रखा जाए. इस दौरान सीबीआई यह निर्णय ले लेगी कि इन्हें कब और कैसे गिरफ्तार करना है. सीबीआई ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि सीबीआई को शक है कि इनमें से कुछ लोग कोरोना का शिकार भी हो सकते हैं. https://bit.ly/2Vemeku
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.