नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर 24942 हो गए हैं. इसमें से 18953 एक्टिव केस हैं और 5210 लोग इलाज के बाद रिकवर हो गए हैं. देश में अब तक 779 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1490 नए केस सामने आए और 56 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में (शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक) सबसे कम केस सामने आए हैं. मरीजों के बढ़ने की दर घटकर 6 फीसदी हुई है.
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 6817 केस सामने आ चुके हैं और 301 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 32 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. यहां 6817 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 957 लोग ठीक हुए हैं और 301 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 1061, अंडमान निकोबार में 27, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 36, बिहार में 228, चंडीगढ़ में 28, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2514 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.
इसके अलावा गुजरात में 2815, हरियाणा में 272, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 454, झारखंड में 59, कर्नाटक में 489, केरल में 451, लद्दाख में 20, मध्य प्रदेश में 1952, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 94, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 298, राजस्थान में 2034, तमिलनाडु में 1755, तेलंगाना में 984, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 48, उत्तर प्रदेश में 1778 और पश्चमि बंगाल में 571 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना मुक्त इलाकों में लॉकडाउन से छूट, खुदरा दुकाने खोलने की इजाजत
इस बीच कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में सरकार ने वायरस से मुक्त इलाकों में छूट दी है. संक्रमण से मुक्त इलाकों में गली-मोहल्लों की खुदरा दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इनमें कपड़े, मोबाइल फोन, हार्डवेयर और स्टेशनरी जैसी दुकानें भी होंगी. बड़े बाजार, मॉल आदि तीन मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शराब की दुकानें, स्पा, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें भी 3 मई तक बंद रहेंगी.
नोटबंदी की तरह बिना सोचे समझे लागू किया गया लॉकडाउन, जीडीपी पर पड़ेगा असर- कांग्रेस