दुनिया में कोरोना का खौफ! भारत में कोविड टेस्ट का आंकड़ा सवा लाख पार, कितने आए नए केस, पढ़ें पूरा अपडेट
Coronavirus in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ''भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 220.07 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. 91 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं, स्थिति काबू में है.''
Covid in India News Today: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के कुछ शहरों में फिर फैलने लगा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए कोरोना (Covid-19) मरीज मिलने पर देश में के सक्रिय मामलों की संख्या 3,468 हो गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 141 लोग ठीक भी हुए हैं और कुल ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) की ओर से अभी बताया गया कि भारत में कोरोना के अब तक कुल 91.01 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ही 1,34,995 टेस्ट किए गए. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को अब तक कुल 220.07 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें 95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.38 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है. सरकार के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 90,529 खुराक दी गईं.
देश का कोविड रिकवरी रेट 98.8%
महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंकाओं के बीच राहत की बड़ी बात यह है कि देश में कोरोना रिकवरी भी तेजी से हो रही है. अभी कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.8% है, जोकि रिकवरी रेट है. वहीं, देश का कोविड एक्टिव केसलोड (सक्रिय मामले) फिलहाल 3,468 है, जो कि कुल मामलों के 0.01% हैं. वहीं, डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.14% है और वीकली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.18% है.
'भारत में लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग'
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही देश में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं लेकिन यहां इस बार लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने यह बात कही. गोयल के मुताबिक, चीन के लोगों की तुलना में भारतीय की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा.
यह भी पढ़िए: COVID-19: भारत की Hetero कंपनी की दवा Nirmatrelvir को मिली WHO से मंजूरी, महामारी से बचाने में मददगार