Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, अबतक 519 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की दर अब 14.19 प्रतिशत हो गयी है.70 अलग-अलग समूह टीके के विकास में लगे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 16116 हो गई है और 519 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 1334 नए मामले आए हैं. अब तक देश में 2301 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. भारत में ठीक होने वाली मरीज़ों का प्रतिशत 14.19% है. 23 राज्य में ऐसे क़ई सूबे हैं जहां बीते दस दिनों में कोई केस नया नहीं आया है. नीति आयोग और आईसीएमआर, डीआरडीओ, सीएसआईआर समेत कई संगठनों के साथ एक नया टास्क फोर्स बनाया गया है जो कोविड 19 के टीके, दवाओं और दीर्घकालिक उपचार पद्धति पर काम करेगा. 70 अलग-अलग समूह टीके के विकास में लगे हैं. 5 समूह ह्यूमन फेज़ में आ रहे हैं. उम्मीद है कि छह महीने में इसके नतीजे मिलने लगेंगे.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 211, मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 58, दिल्ली में 43, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटक में 14, उत्तर प्रदेश में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में 11, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
यहां देखें राज्यवार आंकड़े-
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लक्षण रहित लोगों के कोविड19 पॉज़िटिव होने की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं है. मगर इसके बावजूद भी जो लोग हाई रिस्क जोन में हैं, उनका टेस्ट किया जा रहा है. लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की दर अब 14.19 प्रतिशत हो गयी है.
आईसीएमआर के अध्यक्ष आर गंगाखेडकर ने बताया कि अब तक हमने 386791 टेस्ट किए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को 37173 टेस्ट किए गए और इसमें से 29287 टेस्ट आईसीएमआर नेटवर्क के लैब में किए गए. 7886 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए.