विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू हुई कोविड-19 जांच, 4-6 घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट
अभी तक सिर्फ विदेशो से आने वाले यात्रियों का ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा था लेकिन अब यह सुविधा भारत से दूसरे देशों में प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए भी शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि 4-6 घंटे में ही रिपोर्ट भी मिल जाएगी.
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना जांच के लिए अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. दरअसल अब सफर से ठीक पहले यात्री कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं. जेनेस्ट्रिक्स डाग्नोस्टिक सेंटर ने इस बात की जानकारी दी है. जेनेस्ट्रिक्स डाग्नोस्टिक सेंटर ने शनिवार को एयरपोर्ट पर टेस्टिंग लैब भी संचालित की थी.
12 सितंबर से किए जा रहे हैं कोविड टेस्ट
बता दें कि 12 सितंबर 2020 से दिल्ली एयरोपोर्ट पर कोविड-19 टेस्टिंग सुविधा संचालित की जा रही है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने जेनेस्ट्रिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के मल्टी स्टोर पार्किंग क्षेत्र में यह जांच सुविधा शुरू की थी. अभी तक सिर्फ विदेशो से आने वाले यात्रियों का ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा था लेकिन अब यह सुविधा भारत से दूसरे देशों में प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए भी शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि 4-6 घंटे में ही रिपोर्ट भी मिल जाएगी.
यात्रियों को 7-8 घंटे पहले आना होगा
नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को कोरोना संक्रमण की जांच कराना अनिवार्य है. कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रियों को विमान में यात्रा की अनुमति प्रदान की जाती है. अब यह सुविधा एयरपोर्ट स्थित लैब पर ही मिल रही है. हालांकि इसके लिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर निर्धारित उड़ान से 7-8 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें
करीना कपूर खान ने शेयर की सैफ संग शादी से पहले अफेयर के दिनों की ये खास तस्वीर, हो रही है खूब वायरल