केरल कोरोना वायरस अपडेट: मंगलवार को सामने आए 6,591 नए मामले, 24 और लोगों की हुई मौत
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने केरल को लेकर कहा कि एक वक़्त केरल में कोरोना कंट्रोल में आ चुका था, लेकिन हाल में ओणम के त्यौहार के बाद वहां स्तिथि खराब हो गई.
तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,591 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 3,40,472 हो गया. वहीं 24 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,206 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी.
राज्य में 91,922 एक्टिव केस उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 707 मरीज कैसे संक्रमित हुए, इसका पता अभी नही चल पाया है. संक्रमित लोगों में 62 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. फिलहाल 91,922 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 2,60,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
शैलजा ने बताया कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 896, कोझीकोड में 806,मलप्पुरम में 786 और एर्नाकुलम में 644 नए मामले सामने आए. फिलहाल 2,76,900 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इनमें से 23,472 लोग अस्पतालों में हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,901 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
"केरल लापरवाही की कीमत भुगत रहा" हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने केरल को लेकर कहा कि एक वक़्त केरल में कोरोना कंट्रोल में आ चुका था, लेकिन हाल में ओणम के त्यौहार के बाद वहां स्तिथि खराब हो गई. उन्होंने कहा, "30 जनवरी से 3 मई के बीच केरल से कोविड-19 के सिर्फ 499 मामलों का पता चला था और 2 मौतें हुई थीं. लेकिन केरल ने हाल ही में ओणम त्यौहार के दौरान हुई लापरवाही की जिसकी वो कीमत भुगत रहा है. जब राज्य में अनलॉक अवधि के दौरान गतिविधियों जैसे कि व्यापार और पर्यटन के लिए अंतर्राज्यीय यात्रा को शुरू किया जा रहा था, तब राज्य के अलग अलग जिलों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई."
केरल में कोविड-19 के को लेकर तस्वीर पूरी तरह बदल गई और नए मामले लगातार बढ़ रहे है. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा की केरल से उन सभी राज्यों को सबक लेना चाहिए, जो त्योहारों के मौसम में दिशा-निर्देश जारी करने में लापरवाह रहते हैं
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी बोले- लापरवाह होने का समय नहीं, लॉकडाउन भले खत्म हो गया, कोरोना नहीं | पढ़ें 10 बड़ी बातें बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं, जानें पहले फेज में किस कैंडिडेट के पास सबसे अधिक संपत्ति?