(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID-19: UP में लॉकडाउन खत्म करने को लेकर बोले केशव प्रसाद मौर्य- केंद्र के गाइडलाइन का पालन होगा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी सरकार लॉकडाउन हटाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेगी.
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट पर आगे की योजना बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज चर्चा की. अब इस बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज़ से बात कर लॉकडाउन जारी रखने या खत्म पर राज्य सरकार की तरफ से बात रखी है. उन्होंने कहा है कि यूपी केंद्र सरकार द्वारा लकडाउन को लेकर तीन मई के बाद जो भी गाइडलाइन जारी होगा उसका पालन करेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,'' प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट से निपटने के लिए समय से कार्य किया है. पीएम के द्वारा उठाए गए ठोस कदम के कारण ही आज हमारा देश दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है."
उन्होंने कहा,'' यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रधानमंत्री द्वारा जारी लॉकडाउन के मद्देनजर ही कदम उठाती है. इसलिए यूपी सरकार भारत सरकार के गाइडलाइन्स का इंतजार करेगी. हमारे यहां तीन तरह की स्थिति है. बहुत सारे हॉटस्पॉट हैं. वहीं हमारे 10 जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हैं. इसके बावजूद हम पूरी सुरक्षा बरतने के पक्ष में हैं.''
उन्होंने कहा,'' लॉकडाउन को जारी रखना है या नहीं इसका फैसला केंद्र सरकार के गाइडलान्स जारी होने के बाद लेंगे''
उन्होंने कहा,'' हमारा पक्ष यह है कि चाहे आगरा हो, कानपूर हो या लखनऊ हो कोई अन्य जनपद हो, हमारे प्रदेश में सर्वाधिक संख्या जमातियों की है. जिन लोगों ने अनुशासन का पालन नहीं किया उनकी वजह से यह स्थिति बनी है. प्रदेश पूरी तरह से तैयार है. हम केंद्र सरकार के हर ऑर्डर पर अमल करेंगे.''