कोरोना संक्रमण के बेकाबू मामले आने के चलते देश के कई राज्यों में स्थिति बेहद खराब है. हालांकि, राहत की बात है कि कुछ राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी या फिर कम होने लगी है, हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. जबकि, कुछ राज्यों में कोरोना का ग्राफ अभी लगातार ऊपर चढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान दर 24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है.


12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में 12 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है. जबकि सात राज्यों में यह संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच है.  मंत्रालय ने बताया कि देश के 24 राज्यों में फिलहाल 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है और नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 फीसदी के बीच है.


किन राज्यों में कम होने लगा कोरोना


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अत्री अहूजा ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, और बिहार में कोरोना के भारी केस लोड है.


किन राज्यों में बढ़ रही रफ्तार


जबकि, मंत्रालय ने बताया कि बहरहाल, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि जो लाभार्थी कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा किया जाए.


ये भी पढ़ें: कैसे रोक सकते हैं कोरोना की तीसरी लहर? केन्द्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने दिया जवाब