1. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 46711 हो गई. इनमें से 13161 लोग ठीक हुए हैं और 1583 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट इस समय करीब 27 फीसदी है. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर अधिकारी ने कहा कि हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे. https://bit.ly/35zQRFZ
2. विदेशों में फंसे भारतीयों का वतन वापसी अभियान 7 मई से शुरू हो रहा है. करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल 64 उड़ानों और कुछ नौसैनिक पोत के जरिए लोगों को वापस लाने की तैयारी गई. ये सेवा सबके लिए मुफ्त में नहीं होगी. लोगों को इसके लिए किराया देना होगा. वापसी में उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनके साथ मजबूरी है. https://bit.ly/2zTe8qn
3. सेना के राजधानी दिल्ली स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल में कुल 24 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये सभी वे मरीज हैं जो रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पटिल के कैंसर वार्ड में भर्ती थे. लेकिन सेना ने जो आंकड़ें साझा किए हैं उसमें ये पता चला है कि अबतक 40 जवान कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. भारतीय सेना के मुताबिक, आर एंड आर हॉस्पिटल में जो 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनमें जवान, पूर्व-फौजी और उनके परिवारवाले शामिल हैं. https://bit.ly/2z8DxvY
4. प्रवासी मजदूरों को उनके गांव वापस भेजने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई बंद कर दी. कोर्ट ने कहा कि ''केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में कदम उठा रही है.'' याचिकाकर्ता ने अभी भी सभी लोगों को घर वापस लौटने का मौका न मिलने की शिकायत की, राज्य सरकारों की तरफ से मजदूरों से 15 फ़ीसदी किराया लिए जाने की भी बात कही, लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. https://bit.ly/2W2OvvU
5. आईआईटी में दाखिले के लिए JEE परीक्षा की तारीख आ गई है. कोरोना की वजह से ये परीक्षा टाली गई थी. अब 18 से 23 जुलाई के बीच JEE MAIN की परीक्षा होगी. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने जेईई और नीट परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की. https://bit.ly/2L16zQR
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.