नई दिल्ली: तमिलनाडु में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इस बात का एलान किया. देश में जो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था वो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था. ऐसे में आज पलानीस्वामी ने राज्य में इसे बढ़ाने का एलान कर दिया है.


तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मौजूदा आंकड़े


तमिलनाडु में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1043 हो चुका है. इस वायरस की वजह से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र और ओडिशा में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.


गौरतलब है कि देश में फिलहाल जो संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था कल उसका आखिरी दिन है. इस बीच कल यानी 14 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इसमें वह लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर सकते हैं.


बता दें कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी इस बैठक में ज्यादातर नेताओं का यह कहना था कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. इसमें भी ज्यादातर नेताओं ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने की वकालत की थी. माना जा रहा है कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.


गौरतलब है कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू के बावजूद भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि, दूसरे देशों की तुलना में ये कम है. अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 9152 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है. इलाज के बाद 857 लोग रिकवर हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.


COVID-19: उत्तराखंड में पिछले 100 घंटों में एक भी नया केस नहीं, अब तक सात लोग ठीक हुए- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत