COVID-19: पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के साथ बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए- सूत्र
बता दें कि अभी जो देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है वो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. आज लॉकडाउन का पंद्रहवा दिन है. ये 21 दिनों के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. सूत्रों ने ये जानकारी दी. दरअसल, आज विपक्षी नेताओं के साथ पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस से जरिए बैठक की. सूत्रों ने बताया कि कई विपक्षी नेताओं ने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आ रहा है, ऐसे में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जितने सुझाव और जितनी जानकारी उन तक पहुंच रही है उससे ऐसा लगता है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंस में कौन-कौन हुए शामिल?
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके के टी आर बालू, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर के मिथुन रेड्डी, एसपी के राम गोपाल यादव, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान, अकाली दल के सुखवीर सिंह बादल सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
चिराग पासवान ने क्या कहा?
पीएम के साथ सर्वदलीय बैठक में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी बात रखी. उन्होंने पीएम का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिन ग़रीबों के लिए अनाज़ दिया जा रहा है उसकी निगरानी होनी चाहिए ताकि सभी ग़रीबों तक वो पहुंचे.
14 अप्रैल तक है संपूर्ण लॉकडाउन
बता दें कि अभी जो देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है वो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. आज लॉकडाउन का पंद्रहवा दिन है. ये 21 दिनों के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
भारत में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर पांच हजार के पार हो चुके हैं. अब तक देश में इसके 5194 केस सामने आ चुके हैं. वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इलाज के बाद 401 लोग रिकवर कर चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां पॉजिटिव मामले की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है. अब तक इस वायरस के 1018 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में 64 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक 576 और तमिलनाडु में 690 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.