नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जरूरत हुई तो राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 165 मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है.


शिवराज सिंह ने कहा, ‘’ लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है. अर्थव्यवस्था फिर से बन सकती है लेकिन अगर लोग मर जाते हैं, तो हम उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए, यदि आवश्यकता पड़ी तो हम लॉकडाउन का विस्तार करेंगे, स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा.’’






गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया था. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. हालांकि, इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि कई राज्यों ने केंद्र सरकार ने अनुरोध किया कि लॉकडाउन में विस्तार किया जाए. सूत्रों के मुताबिक ऐसे में अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस दिशा में सोच रही है.


मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, तेलंगाना और झारखंड शामिल हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने जाए कि वकालत करते हुए कहा कि ये लोगों के जीवन के लिए जरूरी है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया जाए. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से अपील की कि लॉकडाउन के बाद रेलवे सेवा, हवाई सेवा और बस सेवाओं को शुरू करने से पहले पूरी तरह विचार करें.


बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी देश में कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब ये आंकड़ा चार हजार के पार कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल 4421 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 114 लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना वायरस: संक्रमण के बढ़ने का खतरा देख नेपाल ने बंद की भारत और चीन सीमा