मुंबई: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 17656 हो गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के 466 नए मामलों के साथ पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 4666 हो गई है. सोमवार को संक्रमण से मौत के नौ मामले आए. ये सोमवार शाम छह बजे तक का आंकड़ा है. वहीं बीएमसी ने मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार हो गए. सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 138 हो गई.


आज 65 मरीजों को इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक कुल 572 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 223 लोगों की मौत हुई है.





इसके साथ ही बीएमसी ने ये भी बताया कि धारावी में 30 नए मामले सामने आए है. अब इलाके में मामलों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. इसमें 11 लोगों की मौत भी शामिल है. इसके साथ ही बीएमसी ने ये भी बताया कि उसके दो कर्मचारी जिसे विभाग के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में तैनात किया गया था, उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें बीएमसी के कोविड-19 के देखभाल केंद्र में आइसोलेशन में रखा गया है. आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष, सिविक मुख्यालय के बगल में उपभवन की तीसरी मंजिल पर स्थित है और इसमें 50-60 कर्मचारी कार्यरत हैं.


बीएमसी प्रवक्ता ने कहा, “नियंत्रण कक्ष में कार्यरत दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से क्रियाशील है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सुविधाएं तैयार रखी गई हैं.”


इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगाह किया, ‘‘किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है." उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जो कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं, वहां चुनिंदा औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.


सीएम ठाकरे ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि हम औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को कैसे फिर से शुरू कर सकते हैं. ऑरेंज और ग्रीन जोनों में औद्योगिक गतिविधियां फिर से शुरू करने की कुछ छूट दी गई है. बता दें कि ग्रीन जोन ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है वहीं आरेंज जोन उन क्षेत्रों को कहते हैं जहां कुछ एक मामले सामने आए.


COVID-19: जानें देश में कहां स्थिति गंभीर और कहां आया है सुधार