महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 42 हज़ार से ज्यादा की मौत
मुंबई शहर में दिन में संक्रमण के 1,609 मामले सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,45,869 हो गई है.
![महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 42 हज़ार से ज्यादा की मौत Covid-19: Maharashtra Coronavirus Latest update महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 42 हज़ार से ज्यादा की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27032341/covid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 180 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 42,633 हो गई. इलाज के बाद दिन में 23,371 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,15,679 हो गई. राज्य में 1,58,852 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है.
मुंबई में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा मुंबई शहर में दिन में संक्रमण के 1,609 मामले सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,45,869 हो गई, जबकि संक्रमण से 48 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,912 हो गई है.
पुणे शहर में संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए. इसे मिला कर कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,69,178 हो गई. संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 3,876 हो गई.
आपको बता दें कि माहाराष्ट्र में अब तक 83,27,493 नमूनों की जांच की गई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी केस की जांच के लिए CBI को पहले लेनी होगी इजाजत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)