मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 597 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9915 तक पहुंच गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं और अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.


महाराष्ट्र में अब तक 432 की मौत


महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस प्रकार राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.


दिल्ली में अब तक 3439 मामले सामने आए


दिल्ली सरकार के मुताबिक, यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3439 हो गई है. इसमें 2291 एक्टिव केस है और 1092 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 3855 टेस्ट किए गए हैं. अब तक 47225 टेस्ट किए जा चुके हैं और इसमें से 39920 नेगेटिव पाए गए हैं.


मुंबई शहर में 475 नए मामले


बुधवार को केवल मुंबई शहर में ही 475 लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद शहर में यह आंकड़ा 6644 पहुंचा, जिनमें से 270 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. शहर में पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में मुंबई में 26, पुणे में तीन, सोलापुर, औरंगाबाद और पनवेल शहर में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है.


पुणे में अब तक 1309 मामले


मुंबई के ठाणे डिवीजन में संक्रमण का आंकड़ा 7764 पहुंच गया जबकि अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे में अब तक संक्रमण के 1309 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 93 लोगों की मौत हो चुकी है.  राज्य में 723 एरिया सील हैं.


महाराष्ट्र में अब तक 137159 टेस्ट हुए


राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9915 मामले सामने आए हैं, जिनमें 597 नए मामले हैं. वहीं 432 लोगों की मौत हुई है और 1593 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 7890 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 137159 लोगों की जांच की जा चुकी है.


COVID-19 और सीएम पद की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की बात