COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव मामले 15000 के पार, दिल्ली में 5000 से अधिक केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 841 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस के आंकड़े मंगलवार को 15000 के पार कर गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में मंगलवार को 841 नए केस सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 15525 हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस 5000 के आंकड़े को पार कर गए.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए है और यहां कुल केस बढ़कर 5104 हो गए. हालांकि, पिछले 48 घंटे में कोरोना वायस की वजह से यहां कोई मौत नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक इस वायरस की वजह से 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37 लोग ठीक हुए है और अब तक कुल 1468 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 67852 लोगों के टेस्ट किये गए हैं.
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 33 नए मामले
मुंबई की सबसे बड़ी झुगगी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है और पिछले 72 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
अधिकारी ने बताया कि आंबेडकर चाल, कुम्भरवाड़ा, राजीव गांधी नगर, मदीना नगर, पीएमजीपी कालोनी, विजय निगर, मुकुंद नगर, सोशल नगर, टाटा नगर समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक 83500 लोगों की जांच हुई है. वहीं 2380 लोगों को संस्थानों में पृथक रखा गया है जबकि 196 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
COVID-19: लॉकडाउन के बावजूद क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले?