मुंबई: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 28 हजार के पार हो गए हैं और ये आंकड़ा 28380 हो चुका है. भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक कुल 8590 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 522 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. वहीं इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हो जाने के बाद सोमवार को 94 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 369 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में 1282 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.
सिर्फ मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 5776 है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से 219 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुई 27 मौतों में से 15 मौत मुंबई में हुई हैं. 27 में से 15 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. 13 मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक है जबकि आठ मरीजों की उम्र 40 से 59 साल के बीच है.
जानकारी के मुताबिक, जिन 27 लोगों की मौत हुई है उसमें 22 मरीजों को पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा और दिल की बीमारी जैसे दूसरी परेशानियां भी थीं. एक मरीज को एचआईवी था और एक कैंसर पीड़ित मरीज भी था.
अब तक महाराष्ट्र में कुल 145677 लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया गया. वहीं 9399 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन में रखा गया है.इसके अलावा बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई की झुग्गी कॉलोनी धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इलाके में कोविड-19 के मामले बढ़कर 288 हो गए हैं.
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज 28 हजार के पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत हुई है. अब तक 28380 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 6362 मरीज ठीक हुए हैं. 886 लोगों की मौत हुई है. इस समय देश के अलग-अलग अस्पतालों में 21132 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
COVID-19: कोरोना के चक्रव्यूह में उद्धव ठाकरे, क्या निकल पाएंगे