नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. तमाम उपायों के बावजूद इसे रोकने के प्रयास कम पड़ते दिखाई दे रहा हैं. बात करें आंकड़ों की तो भारत में इस समय 1,12,359 मरीज हैं, जिसमे से 45,299 मरीज ठीक हो चुके है. पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 40.32% हो गई है.


भारत में इस समय 63,624 एक्टिव पेशंट है यानी जिनका इलाज चल रहा है. जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से सिर्फ 2.94% मरीज आईसीयू में है. वहीं इस संक्रमण से अब तक देश में 3435 मरीजों की मौत हुई है. इस समय भारत में मोर्टालिटी रेट यानी संक्रमण से मौत की दर 3.06% है जबकि दुनिया में ये 6.65% है.


भारत में जो मरीज इस वायरस से संक्रमण से मौत हुई है उनमें 64% पुरुष है जबकि 36% महिलाएं है. वहीं उम्र के हिसाब से संक्रमण से हुई मौत को देखें तो....


- 0.5% मरीज 15 साल से कम उम्र के थे.


- 2.5% मरीज 15-30 साल के आयु के थे.


- वहीं 11.4% मरीज 30-45 साल की आयु के थे


- 35.1% मरीज की जिनकी इस संक्रमण से मौत हुई वो 45-60 साल के थे.


- 50.5% मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के थे जिनकी संक्रमण से मौत हुई है.


- 73% मरीज जिनकी संक्रमण से मौत हुई है उन्हें पहले से कोई बीमारी भी थी जैसे बीपी, डायबिटीज या और कोई बीमारी.


- 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज और वो मरीज जिन्हें कोई और बीमारी भी गई उन्हें हाई रिस्क ग्रुप में रखा गया है.


555 लैबों में किए जा रहे हैं लोगों के टेस्ट
देश में इस समय 555 लैब हैं जिसमें 391 सरकारी और 164 प्राइवेट लैब है. टेस्टिंग की बात करे तो 26,15,920 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,03,532 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है.


वहीं भारत में कोरोना से निपटने के लिए 3027 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल और कोविड हेल्थ सेंटर है. इसके अलावा 7013 कोविड केयर सेंटर है. जिनमे 2.81 लाख आइसोलेशन बेड, 31,250 आईसीयू बेड और 11,387 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के इलाज से दौरान इस्तेमाल होनेवाले पीपीई और n95 मस्क राज्य सरकार को उपलब्ध कराए हैं. केंद्र की तरफ से अब तक 65 लाख पीपीई कवरऑल और 101.07 लाख N95 मास्क दिए गए हैं.


दिल्ली पुलिस के 210 जवान कोरोना से संक्रमित, 103 पुलिसकर्मी हुए ठीक

बिहार: हत्या का सबूत खोजने के लिए DGP गुप्तेश्वर पांडे ने लगा दी खनुआ नदी में छलांग, की लाइव क्राइम रिपोर्टिंग