1. देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर चालीस हजार के पार हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कुल 40263 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 28070 एक्टिव केस हैं. वहीं 10886 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से अब तक 1306 लोगों की मौत हो गई है. https://bit.ly/35sZuC3


2. उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के चंगुल में फंसे परिवार को रिहा कराने के दौरान एक कर्नल और मेजर सहित कुल पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. करीब 15 घंटे चले ऑपरेशन में दो आतंकी भी ढेर हुए हैं जिसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है, जो पाकिस्तानी नागरिक है. https://bit.ly/35oBpML


3. यूपी में लॉकडाउन-3 को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत यूपी में ग्रीन जोन में बसें चलेंगी लेकिन इनमें 50 फीसदी सवारियां ही बिठाई जा सकेंगी. सभी जोन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा. https://bit.ly/35q3MtS


4. कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में फूलों की बारिश की गई. दिल्ली और मुंबई में आसमान में सुखोई फाइटर जेट उड़े और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. दिल्ली में सुपर हरक्यूलिस ने भी सलामी दी. लेह में चिनूक हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए. https://bit.ly/2WqbzDM


5. दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर स्थित कपासहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 17 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी बिल्डिंग में शनिवार को 41 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. कुल मिलाकर अभी तक इस एक बिल्डिंग से 58 पॉजिटिव केस मिले हैं. अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. https://bit.ly/3d7UGEP


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.